सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है। संस्थान के एडिशनल प्रोफेसर और पीडियाट्रिक हीमैटोलॉजिस्ट-ऑन्कोलॉजिस्ट नरेंद्र चौधरी को वर्ष 2024-25 के लिए पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी ईस्ट एंड मेडिटेरेनियन (POEM) समूह द्वारा भारत का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हें अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित POEM के चौथे वैज्ञानिक सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।
POEM समूह 28 देशों के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का नेटवर्क है, जो बच्चों को कैंसर से लड़ने में चिकित्सा, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराता है। इस सम्मेलन में भारत से 10 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिससे भारत की सक्रिय भागीदारी भी स्पष्ट हुई।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने इस उपलब्धि को संस्थान की शैक्षणिक और चिकित्सीय गुणवत्ता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. चौधरी की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि एम्स भोपाल के लिए भी गर्व का विषय है। यह भारत को कैंसर देखभाल के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर सशक्त बनाता है।
पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष शिखा मलिक ने निदेशक चौधरी को बधाई देते हुए उनके समर्पण की सराहना की। यह सम्मान भारत में बच्चों के कैंसर इलाज के क्षेत्र में शोध, अनुभव साझा करने और सेवा क्षमताओं को और विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

#एम्सभोपाल, #डॉ_नरेंद्र_चौधरी, #POEMसमूह, #भारतके_एम्बेसडर, #पीडियाट्रिक_ऑन्कोलॉजी, #स्नातकोत्तर_विशेषज्ञ, #बच्चोंके_कैंसर_इलाज, #वैश्विक_सहयोग, #भारतकी_स्वास्थ्य_नीति, #अंतरराष्ट्रीय_स्वास्थ्य_साझेदारी