सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर एवं सीआरसी भोपाल की टीम ने एनआईटीटीटीआर भोपाल का भ्रमण किया। इस टीम ने एनआईटीटीटीआर भोपाल के साथ मिलकर संयुक्त कार्यक्रमों पर चर्चा की। इन संस्थान एवं केंद्रों पर मानसिक रूप से अशक्त लोगों का सशक्तीकरण एवं सभी श्रेणियों के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्यापक दिव्यांग पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने का कार्य किया जाता हे।
निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा की मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे विचारों, भावनाओं और व्यवहार को प्रभावित करता है। मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने से हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए किया गया हर कार्य मानवता की सच्ची सेवा हे। हम इस सेवा में भागीदार बनने इस दिशा में हर संभव सहयोग के लिए तैयार हे। इस अवसर पर निटर भोपाल से प्रो अजय जैन, प्रो पी के पुरोहित ,प्रो आशीष देशपांडे सीआरसी भोपाल से नरेंद्र कुमार,एनआईएमएचआर सीहोर से डॉ अंकित चौधरी उपस्थित थे।