सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री मनाज कुमार श्रीवास्तव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के मार्गदर्शन एवं आरती शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR), श्यामला हिल्स, भोपाल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।


उक्त विधिक जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निदेशक अभय सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा सुधीर दुबे, पैनल अधिवक्ता भोपाल मुख्य रूप से मार्गदर्शक वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थान के निर्देशक सी.सी. त्रिपाठी एवं प्राफेसर रवि कुमार गुप्ता, सेवा निवृत्त मेजर निशांत कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थान का स्टॉफ एवं छात्र, प्रशिक्षु, एवं अन्य राज्यो के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

निदेशक सुधीर कुमार दुबे, पैनल अधिवक्ता द्वारा भारतीय संविधान के संवैधानिक इतिहास, संविधान सभा के गठन, संविधान के प्रमुख स्त्रोत, संविधान की प्रकृति, मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकार से संबधित माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत, राज्य के नीति निर्देशक तत्व के संबंध में जानकारी दी।

जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण का उददेश्य, कार्य प्रणाली एवं संरचना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, प्री-लिटिगेशन मीडिएशन, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम संबंधी प्रावधान, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रख-रखाव और कल्याण अधिनियम, 2007 तथा निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु नालसा टोल फ्री नंबर -15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
मेजर निशांत कुमार राय के द्वारा संविधान की प्रस्तावना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, साथ ही संविधान के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक सी.सी. त्रिपाठी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

#संविधानदिवस #NITTTR #विधिकजागरूकता #भारतीयसंविधान