सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय एवं ओल्ड सुभाष स्कूल के समीन स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।


कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय सुभाष चंद्र बोस का स्मरण करते हुये कहा कि नेताजी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज की स्थापना की। उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा भी उन्होंने ही दिया था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। आज भी भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।


जयंती कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, विजय सरवैया, टी.आर. गेहलोत, मुजाहिद सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

#नेताजी_सुभाषबोस #कांग्रेस #श्रद्धांजलि