सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेष अध्यक्ष आषुतोष चौकसे के नेतृत्व में सत्ता और प्रषासन पर सांठगांठ कर ड्रग्स का कारोबार कर बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप प्रदेष की भाजपा सरकार पर लगाते हुये कहा कि यह सरकार बच्चों, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं उन्हें बर्बादी की कगार पर लाने के लिए नषीले पदार्थों को युवाओं तक पहुंचाने वाले माफियाओं को संरक्षण दे रही है।
हाल में में ड्रग्स के कारोबार को जो मामला सामने आया हैं, उससे पूरा प्रदेष भयाक्रांत हैं। जहां एक ओर प्रदेष की भाजपा सरकार नषीले पदार्थों पर रोक लगाने की बात करती हैं वहीं दोहरा चरित्र अपनाते हुये इस कारोबार को करने वालों को संरक्षित करती है। बड़ी बात है कि प्रदेष में 1900 करोड़ का ड्रग्स का कोराबार करने का जखीरा पकड़ा गया, वह भी गुजरात की नार्कोटिक्स टीम द्वारा लेकिन इसकी भनक प्रदेष सरकार और यहां के पुलिस महकमें को नहीं लगी, यह बड़ी विडंबना है प्रदेष की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
एनएसयूआई के प्रदेष अध्यक्ष आषुतोष चौकसे के नेतृत्व में सरकार और पुलिस कमिष्नर के खिलाफ एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं और सैकड़ों बच्चियों के साथ प्रर्दषन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई, वहीं चौकसे के नेतृत्व में पुलिस कमिष्नर को चूडियां भेंट करने पहुंचे चौकसे और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमा झटकी हुई और पुलिस ने चौकसे सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
निदेशक चौकसे ने कहा कि इस नषीले कारोबार से छात्र-छात्राओं के पास नषीले पदार्थ लंबे समय से पहुंच रहे थे, जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। सरकार इस प्रकार के कारोबार करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें साथ ही प्रदेष को नषामुक्ति प्रदेष बनाने के लिए कानून बनाये।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनएसयुआई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।