सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण सह समीक्षा का आयोजन चिरायु मेडिकल कॉलेज में किया गया। प्रशिक्षण में एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स, पब्लिक हेल्थ मैनेजर्स को आरसीएच अनमोल पोर्टल के अपडेटेड वर्जन, एनसीडी पोर्टल, सार्थक पोर्टल पर तकनीकी जानकारी दी गई। इस दौरान सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों वित्तीय वर्ष 2024 -25 के कार्यों की लक्ष्य एवं उपलब्धिवार जानकारी ली गई एवं विभाग द्वारा संचालित दस्तक अभियान, निरोगी काया अभियान की समीक्षा की गई।
प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति पर चर्चा कर सुधारात्मक निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि विभाग द्वारा दस्तक अभियान और निरोगी काया अभियान संचालित हो रहे हैं। प्रत्येक कर्मचारी अपने निर्धारित लक्ष्य के आधार पर प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत सेवाएं देना सुनिश्चित करें। शासन की सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को न मिलने अथवा काम में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
#स्वास्थ्य #CMHO #पोर्टलप्रशिक्षण #HealthTraining #DigitalIndia