सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / लखनऊ : प्रदेश में H5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के समस्त प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइनों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम तत्परता से उठाए जाएं। प्राणी उद्यानों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने और आवश्यकता पड़ने पर ब्लो टॉर्चिंग जैसी प्रक्रियाएं अपनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, वन्य जीवों एवं पक्षियों की गहन जांच के उपरांत ही आहार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि एवियन इंफ्लुएंजा से जुड़े जोखिम को देखते हुए सभी कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण, PPE किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ाने और पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर सतत नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संक्रमण का मानव समाज पर प्रभाव न पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरते। साथ ही, केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, NCDC, स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य वैज्ञानिक संस्थानों से संपर्क कर सुझाव लिए जाएं। जिला प्रशासन, CMO और CVO के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

#बर्डफ्लू #सीएमयोगी #योगीआदित्यनाथ #एवियनइंफ्लुएंजा #प्राणीउद्यानसुरक्षा #पोल्ट्रीफार्म #स्वास्थ्यनिर्देश #उत्तरप्रदेश #यूपीन्यूज़