सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हर वर्ष महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर महिला शक्ति को नमन करते हुए शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री यादव ने शोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है। मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है। आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं।

#महिलादिवस #मुख्यमंत्रीडॉयादव #महिलासशक्तिकरण #नारीशक्ति #अंतरराष्ट्रीयमहिलादिवस