सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल भिंड / ग्वालियर / :मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावो के लिए पहले फेस का मतदान 19 अप्रैल को होना है वही भिंड दतिया लोकसभा सीट पर तीसरे फेस यानि 7 मई को मतदान होगा।
भिंड दतिया लोकसभा सीट पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। आध्यात्मिक सत्संग की गंगा जब बह रही हो तो ऐसे में मंत्री राकेश शुक्ला कैसे पीछे रह सकते हैं।धर्म भीरू जनता के बीच ऐसा ही कुछ नजारा मेहगांव विधानसभा के ग्राम मेहदा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में देखने को मिला।
मंत्री राकेश शुक्ला बाकायदा कथा स्थल के मंच पर पहुंचे और व्यास पीठ की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उपस्थित जन समुदाय की डिमांड पर अपना चिर परिचित भजन को अपनी स्वर कोकिला से गाकर आध्यात्मिक समा बांध दिया।