स्किन केयर प्रोडक्ट्स को यूज करना हमारी जिंदगी में बहुत आम हो चुका है. खासतौर पर ऐसे मौसम में जहां हमारी स्किन ड्राई होती जा रही है. हम दिन में कई बार बॉडी लोशन लगाते हैं पर हम इस बात से अनजान नहीं है कि किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जबकि हम इस बात से अच्छी वाकिफ है कि इनमें कई तरह से केमिकल्स मौजूद होते हैं. एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि गर्भावस्था के दौरान लोशन और शैंपू में मौजूद केमिकल्स के कांटेक्ट में आने वाली महिलाओं से पैदा होने वाले शिशुओं में अस्थमा जैसी बीमारियां होने के चांसेस हो सकते है |
एक यूनिवर्सिटी ने गर्भावस्था के दौरान कुछ रोजमर्रा के केमिकल के संपर्क में आने और बच्चों में अस्थमा के विकास के बीच संबंध का पता लगाने के लिए 3,500 से ज्यादा मां-बच्चे की जोड़ी के डेटा एनालाइज किया गया |