सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के द्वारा ग्राम इमलिया में एनएसएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत आज तृतीय दिवस में प्रातः काल दिनचर्या के अनुरूप प्रातः काल प्रभात फेरी, योगाभ्यास व्यायाम कर संपूर्ण गांव में जागरूक रैली निकाली गई । इसी क्रम में गतिविधि अनुरूप समूह अनुसार सभी ने अपना अपना कार्यभार संभाला तत्पश्चात भोजन आदि विश्राम किया ।
विशेष रूप से मध्याह्न सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के पूजन एवं मंगलाचरण – दीपप्रज्वलन के साथ हुआ । उसके बाद उमा दस एवम समूह द्वारा एनएसएस गीत उठें समाज के लिए उठें उठें की प्रस्तुति उमा दास एवम समूह द्वारा की गई स्वयंसेवकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत एन.एस.एस. की परंपरा के अनुरूप तिलक एवं बेज लगाकर किया गया एवं स्वागत भाषण संयोजक राकेश वर्मा के द्वारा किया गया |


तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर विभाग मध्य प्रदेश शासन एच. आर. प्रभाकर महोदय रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में समाज से ही व्यक्तित्व का विकास एवं विकसित भारत और विकसित ग्राम के बीच का जो क्षेत्र है उस चैलेंज को हमें पूरा करना है एवं समाज सेवा से व्यक्तित्व का विकास होगा और उसका माध्यम एन.एस.एस. से अच्छा और कुछ नहीं इस तरह से सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालकर सभी को प्रेरित और मार्गदर्शन प्रदान किया, सभा अध्यक्ष योगिता पवार एवं उपाध्यक्ष ज्ञानदेव रहे । इसी क्रम में सभा संचालन प्रशांत कुमार मिश्रा ने किया एवं सभा में शिविर का अनुभव कथन अर्पित कुमार, प्रयांश पाठक, दुर्गा प्रसाद, सुभद्रा, वनश्री आदि छात्रों ने बताया सभा के अंत में औपचारिक धन्यवाद समर्पण भुवन मोहन वशिष्ठ ने ज्ञापित किया ।
इसके ही अनुरूप सायं काल विशेष खेल रूमाल झपट्टा राम रावण आदि खेल भी खिलाएं गए। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भोजन विश्राम के साथ यह तृतीय दिवस पूर्ण हुआ। इस अवसर पर संयोजक राकेश कुमार वर्मा, अध्यापक गोकुलानंद तिवारी, एस कृष्णा, कनवल्ली मैडम एवं छात्रगण सहित सभी उपस्थित रहे ।

#केंद्रीयसंस्कृतविश्वविद्यालय #एनएसएस #जागरूकतारैली #बौद्धिकसत्र #शिक्षा #समाजसेवा #NSS #YouthEmpowerment