सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: “अब सी ए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष में तीन बार आयोजित की जायेगी, अग्नीवीर योजना देश सेवा में करियर बनाने का युवाओं को स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है” उक्त विचार बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल के स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ,एन एस एस और क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने व्यक्त किये बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया |
प्रकोष्ठ संयोजक सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि विषय विशेषज्ञ के रूप में इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया भोपाल शाखा की अध्यक्ष सी ए पारुल श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा कि अब सी ए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा, वर्ष में तीन बार आयोजित की जायेगी,पहले यह वर्ष में दो बार आयोजित की जाती थी .जिन छात्रों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वीं परीक्षा पास की है वे सी ए फाउंडेशन परीक्षा दे सकते हैं. फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद सी ए इंटरमीडिएट परीक्षा दी जाती है और अंतिम चरण सी ए फाइनल परीक्षा का होता है जिसे पास करने पर चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त हो जाती है |
सी ए परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है इस अवसर पर सी ए छात्रसंघ अध्यक्ष सी ए सुचिता गोयल भी उपस्थित रहीं | इस कार्यक्रम में एन सी सी ऑफिसर वर्षा चौहान ने बताया कि अग्नीवीर योजना जल ,थल और वायुसेना में देश सेवा कर करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है. 4 वर्षीय इस योजना में 6माह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है |
लगभग 40 हजार रु प्रतिमाह वेतन और स्थायी सैनिको की तरह अवार्ड, मैडल एवं भत्ते की सुविधा दी जाती है तथा सरकार 44 लाख का बीमा भी कराती है इसमे 10वीं या 12वीं पास साड़े सत्रह से इक्कीस वर्षीय युवा आवेदन कर सकते हैं, एनसीसी बटालियन से सूबेदार उदाब पातर तथा हवलदार राकिंदर ने अपने अनुभव साझा करते हुए अग्नीवीर योजना में सहभागिता करने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया |
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया .कार्यक्रम के प्रारंभ में इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया भोपाल शाखा द्वारा प्राचार्य संजय जैन को टोकन आफ एप्रीसिएशन प्रदान किया गया | प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सी ए और अग्नीवीर दोनो क्षेत्र युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य निर्माण का अवसर प्रदान करते हैं विद्याथिर्यों को इन अवसरों का लाभ लेना चाहिए. संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी समता जैन ने किया तथा आभार क्रीडा अधिकारी श्रीमती सुषमा तिवारी ने व्यक्त किया |