सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में गैस पीड़ित महिलाओं के लिए स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) और ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) के प्रति जागरूकता और जांच के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई, साथ ही सर्वाइकल कैंसर की पहचान हेतु पैप स्मीयर टेस्ट भी किया गया।


इस अवसर पर बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अनुराग यादव, तथा गैस पीड़ितों के संगठन भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन की संयोजक रचना ढींगरा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान बीएमएचआरसी की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोमा रस्तोगी और ज्योति तुलसानी ने उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण, रोकथाम और समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। वहीं गैस्ट्रोसर्जरी विभाग की सहायक प्रोफेसर मोनालिसा दत्ता ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, जोखिम कारक और उससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने कहा, “महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पारिवारिक इतिहास, जीवनशैली और समय पर जांच नहीं होना इसके प्रमुख कारण हैं। यदि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता चल जाए, तो इसे सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा सकता है और जटिल इलाज से बचा जा सकता है।”
विशेष क्लिनिक की शुरुआत जल्द:
निदेशक श्रीवास्तव ने बताया कि बीएमएचआरसी में इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। निकट भविष्य में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए विशेष क्लिनिक की शुरुआत की जाएंगी। इसमें मेमोग्राफी और सोनोमेमोग्राफी जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

#बीएमएचआरसी #गैसपीड़ितमहिलाएं #कैंसरजांच #जागरूकताप्रोग्राम #स्वास्थ्य #भोपाल #महिलास्वास्थ्य #कैंसर