सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बाबा भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर, बीएमएचआरसी के रक्ताधान चिकित्सा विभाग ने डॉ. अंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ (देशम्) के सहयोग से आज बोर्ड ऑफिस चौराहा, भोपाल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और रक्तदान करके समाज सेवा में अपना योगदान दिया।


इस अवसर पर बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार की गतिविधियों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “रक्तदान से न केवल एक जीवन को बचाया जा सकता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मदारी को भी दर्शाता है।”
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

#बीएमएचआरसी #अंबेडकर_जयंती #रक्तदान #स्वास्थ्य #समाजसेवा #रक्तदान_शिविर