सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ जितेंद्र शुक्ला, संचालक कार्यक्रम, नर्सिंग शिक्षा एवं पैरामेडिकल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि मनीषा श्रीवास्तव कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अनुराग यादव व नर्सिंग अधीक्षक शिबा रानी कालेश भी मौजूद थीं। इस दौरान अलग—अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएमएचआरसी के नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ जितेंद्र शुक्ला ने बीएमएचआरसी के पूरे नर्सिंग स्टाफ को इस पवित्र प्रोफेशन को चुनने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नर्स के बिना किसी अस्पताल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। किसी भी अस्पताल की प्रतिष्ठा उसके नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की वजह से ही बनती है। नर्स नए—नए डॉक्टर्स की भी शिक्षक होती हैं। जब कोई डॉक्टर एमबीबीएस करने के बाद पीजी स्टूडेंट के तौर पर मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में पहुंचता है, तो वहां मौजूद नर्स ही उसे मरीजों के इलाज से संबंधित बहुत बारीकियाँ सिखाती है। मुझे भी अपनी स्टूडेंट लाइफ की ऐसी कई नर्सें अब भी याद हैं, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि बीएमएचआरसी की प्रगति में यहां के नर्सिंग स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है। बीएमएचआरसी का नर्सिंग स्टाफ को अपने कार्य में उच्च दक्षता प्राप्त है और इतना अधिक प्रशिक्षित स्टाफ बहुत कम अस्पतालों में मिलते हैं। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अनुराग यादव ने भी बीएमएचआरसी के नर्सिंग स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे की बधाई दी और कहा कि नर्स मरीज और डॉक्टर के बीच एक सेतु की तरह कार्य करता है।
रक्तदान शिविर का आयोजन : अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीएमएचआरसी के कई नर्सिंग अधिकारियों ने रक्तदान किया।