सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) की कार्डियोलॉजी विभाग की टीम जबलपुर में आयोजित एकेडमी ऑफ कार्डियक साइंसेज़ एवं मध्यप्रदेश कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वैज्ञानिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बीएमएचआरसी की टीम ने विभागाध्यक्ष अमन चतुर्वेदी के नेतृत्व में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लिया। उनके मार्गदर्शन में मेडिकल ऑफिसर अनुराग सिंह ठाकुर तथा डीएम छात्र समीर पुष्पद, उपेंद्र गेदाम और गौतम श्रीकुमार ने जटिल और महत्त्वपूर्ण विषयों पर केस प्रस्तुतियाँ दीं।

प्रस्तुत किए गए विषय इस प्रकार हैं:

निदेशक  अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा दिल की पंपिंग क्षमता और मांसपेशियों की कार्यक्षमता का आकलन करने वाली तकनीक पर केस स्टडी

निदेशक समीर पुष्पद द्वारा एक युवा मरीज में पाई गई दुर्लभ ‘रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी’ पर आधारित केस प्रस्तुति

निदेशक उपेंद्र गेदाम द्वारा धूम्रपान की आदत और निष्क्रिय जीवनशैली वाले एक मध्यम आयु वर्ग के मरीज में अचानक सांस फूलने और मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन के जटिल मामले का विश्लेषण

निदेशक गौतम श्रीकुमार द्वारा एक युवा मरीज में पाई गई दुर्लभ पल्मोनरी हाइपरटेंशन की स्थिति पर केस स्टडी

इस प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें निदेशक उपेंद्र गेदाम ने द्वितीय पुरस्कार तथा समीर पुष्पद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर बीएमएचआरसी का नाम राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।

संस्थान की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए कार्डियोलॉजी विभाग की टीम को बधाई दी है।

#बीएमएचआरसी #कार्डियोलॉजीटीम #राष्ट्रीयसम्मान #हृदयरोगचिकित्सा #स्वास्थ्यसेवा #भोपालसमाचार #स्वास्थ्यउपलब्धि