सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीएमएचआरसी में पुरानी हो चुकी लिफ्टों को अब जल्द ही बदल दिया जाएगा। इनके स्थान पर अब 11 नई लिफ्ट लगाई जाएंगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसका अनुमोदन दे दिया है तथा इसके लिए 6.27 करोड़ रुपये स्वीकृति कर दिए हैं। आईसीएमआर ने सीपीडब्ल्यूडी को इसकी सूचना भी दे दी है और अब जल्द ही सीपीडब्ल्यूडी द्वारा नई लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि आईसीएमआर ने बीएमएचआरसी और अस्पताल में आने वाले सभी गैस पीड़ित व अन्य मरीजों को नए साल का तोहफा दिया है। वर्तमान में अस्पताल में लगी सभी लिफ्ट करीब 25 साल पुरानी हो चुकी हैं, जिसकी वजह से ये बार-बार खराब हो जाती है और उन्हें सुधारना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। पिछले साल हमने 11 लिफ्टों को बदलकर नई लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव बनाकर आईसीएमआर को दिया था। तभी से ये प्रक्रिया चल रही थी और अब बेहद खुशी की बात है कि आईसीएमआर ने नई लिफ्ट लगाने के लिए स्वीकृति दे दी है। इससे अस्पताल में आने वाले गैस पीड़ित व अन्य मरीजों को लाभ होगा।

#बीएमएचआरसी, #आईसीएमआर, #स्वास्थ्यसुविधाएं, #नईलिफ्ट