सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :सीमा पर जारी तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की। इस बैठक में संभावित आपात स्थिति से निपटने की तैयारी, संसाधनों की उपलब्धता और त्वरित कार्रवाई की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान निदेशक  श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि मौजूदा हालातों को देखते हुए सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों की छुट्टियाँ तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति में संस्थान की सेवाएं बाधित न हों।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आवश्यक दवाओं, जीवन रक्षक औषधियों, चिकित्सा उपकरणों और अन्य जरूरी सामग्री का पर्याप्त स्टॉक तुरंत सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे पूरी क्षमता और सतर्कता के साथ सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

निदेशक श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा दायित्व है कि देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाएं। मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिले और किसी भी आपात स्थिति में हम पूर्ण रूप से सक्षम रहें — यही हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर बीएमएचआरसी की चिकित्सा टीम न केवल संस्थान में बल्कि बाहर कहीं भी राहत और चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बीएमएचआरसी प्रशासन ने चिकित्सा, नर्सिंग, आपातकालीन सेवा, फार्मेसी, सप्लाई चेन और तकनीकी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने और हर स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

#सीमा_तनाव #बीएमएचआरसी #आपात_बैठक #चिकित्सकीय_सेवाएं #भोपाल_समाचार #स्वास्थ्य_सेवा #आपात_चिकित्सा #डॉ_मनीषा_श्रीवास्तव