सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के विभिन्न विभागों में फैकल्टी के स्थायी पदों पर 7 डॉक्टरों ने जॉइन किया है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट के स्थायी पदों पर 3 डॉक्टरों ने जॉइन किया है।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा हाल ही में इन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी, और अब इन सभी ने अपने-अपने पदों पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
निम्नलिखित डॉक्टरों ने स्थायी फैकल्टी पदों पर जॉइन किया है:
डॉ. अंकिता चौकसे राय (पल्मोनरी मेडिसिन विभाग) ,अमन चतुर्वेदी (कार्डियोलॉजी विभाग), दीपक सूल्या (सीटीवीएस विभाग), शशांक सिंह (यूरोलॉजी विभाग), गायत्री ए.एम. (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग), सौरभ गुप्ता (न्यूरोसर्जरी विभाग), श्वेता कुमारी (माइक्रोबायोलॉजी विभाग),
इसके अलावा, स्पेशलिस्ट पदों पर निम्नलिखित डॉक्टरों ने कार्यभार संभाला है:
डॉ. सतेंद्र सिंह (स्वस्थ्य केंद्र क्रमांक 8), संदीप पचोले (नेत्र रोग विभाग), एम. निखिला चंद्र जैन (नेत्र रोग विभाग), यह कदम बीएमएचआरसी की समग्र सेवा गुणवत्ता को और बढ़ाने में मदद करेगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

#बीएमएचआरसी #डॉक्टर #स्वास्थ्य #नईनियुक्ति