सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के धन्वंतरि चिकित्सालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और एचडीएफसी बैंक, रेड क्रॉस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 130 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें से 60 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपई द्वारा की गई।

उन्होंने रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। रेड क्रॉस हॉस्पिटल के डॉ ओपी श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा इस अभियान का संचालन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गजेंद्र सिंह अवास्या एवं सुश्री मनीषा वर्मा ने रक्त दान के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर रक्त दान कर अपना योगदान दिया। रक्त दान अभियान के आयोजन से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यकर्ता अतुल वर्मा, प्रतीत चांडक, हनुशीश डहेरिया, मानसी , ताबिशी, केशव, विकास, अनुष्का, साक्षी , झरना, प्रिंस स्वाति, आकृति, शीतल, अभिषेक, विनम्र आदि विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया।

#पत्रकारिताविश्वविद्यालय, #रक्तदानशिविर, #सामाजिकजिम्मेदारी, #समाजसेवा, #रक्तदान