सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अभियानों में बेहतर कार्य करने के लिए विकासखंड स्तरीय बैठकों का आयोजन बैरसिया एवं फंदा विकासखंड में किया गया। बैठकों में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड, सांस अभियान, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, एनसीडी, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर, एएनएम उपस्थित रहे।
बैठकों में मैदानी कार्यकर्ताओं से विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारित लक्ष्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। सीएमएचओ द्वारा निर्देश दिए गए कि आगामी चार माह में सभी कार्यक्रमों के शत – प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर प्रतिदिन के कार्यों की रिपोर्ट ली जाए। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के काम में तेजी लाई जाए। जिन हितग्राहियों के कार्ड पूर्व में बन चुके हैं, उनकी ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम और अभियानों के लक्ष्यों और हितग्राहियों को सेवाओं की प्राप्ति सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है।
#स्वास्थ्यकार्यक्रम #विकासखंडबैठक #स्वास्थ्य #समीक्षा