इंदौर, 6 अगस्त । युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार कर वीडियो बनाने वाले मुलजिम को उज्जैन ेसे गिरफ्तार किया गया है।
महिला पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप साहू ने इंदौर की युवती के साथ बलात्कार किया। उसका वीडियो बनाया। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा, जब भी युवती शादी करने का कहती वह वीडियो वायरल कर नेट पर डालने की धमकी देता था। वह युवती से रूपए भी ऐंठ लेता था। परेशान होकर युवती महिला थाने पर गई तो उसे हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू को मक्सी रोड उज्जैन से गिरफ्तार कर धारा 376 (2) छ, 376 (2), 506 भारतीय दंड विधान में मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने व हत्या की धमकी देने वाले साहू के दूसरे अपराधों को भी खंगाला जा रहा है।