सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जल संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाए रहे बहुउद्देश्यीय जल गंगा संवर्धन अभियान के निमित्त ग्राम पंचायत विरहा श्यामखेडी विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल के विरहई जलाशय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जलस्रोतों जैसे कुओं, बावड़ियों एवं तालाबों का निर्मलीकरण – सौंदर्यीकरण और गहरीकरण किया जायेगा। साथ ही जो पुराने जलस्रोत जर्जर अवस्था में है उनका जीर्णोद्धार भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री, जनपद पंचायत प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ दिलीप जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी सम्मिलित रहें।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक मुकेश गौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विकासखंड में श्रमदान, रैली, जल पंचायत, रंगोली, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता आदि विभिन्न गतिविधियां परिषद के नेटवर्क के माध्यम से संचालित की जाएंगी ।
#भोपाल #विरहई_जलाशय #श्रमदान #स्वच्छता_अभियान #पर्यावरण