सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल रेल मंडल के स्काउट-गाइड सदस्यों ने स्काउटिंग के जनक वेडेन पावेल का का जन्मदिन विचार दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड सदस्यों द्वारा ऐतिहासिक स्थल भीमबेटका में एक हाईक का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के 75 स्काउट-गाइड सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने वहाँ हाईकिंग की, कैंप स्थापित किया और ‘श्रमदान’ के रूप में स्थल की सफाई कर योगदान दिया। उन्होंने आसपास फैले कचरे और पॉलीथिन को हटाकर स्वच्छता में सहयोग किया।
हाईक के दौरान प्रतिभागियों ने प्राकृतिक धरोहर और ऐतिहासिक गुफाओं के संरक्षण एवं महत्व को समझा। इस विशेष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल मुख्य आयुक्त स्काउट-गाइड रश्मि दिवाकर रहीं, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग न केवल युवाओं में नेतृत्व और अनुशासन की भावना विकसित करती है, बल्कि उन्हें समाज सेवा और नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी देती है।
इस अवसर पर मंडल आयुक्त स्काउट-गाइड एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी विजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्काउटिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को अनुशासन, सेवा और आत्मनिर्भरता की सीख दी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे प्रशासन स्काउट-गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रकार के आयोजनों से स्काउट-गाइड के सदस्यों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और प्रकृति के प्रति जागरूकता विकसित होती है।
#भोपालरेलमंडल, #स्काउटगाइड, #विचारदिवस, #सकारात्मकसोच