सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंडल रेल चिकित्सालय, भोपाल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा “सीनियर सिटीजन मित्र” पहल के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक गुरूदयाल सिंह खनूजा (उम्र-87 वर्ष), सेवानिवृत्त अधिकारी (एडीएमई) को उनके निवेदन एवं स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके भोपाल स्थित निवास पर जाकर तीन महीने की नियमित दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय डोगरा के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए खनूजा को रेफरल चिकित्सालयों की सूची सौंपी गई तथा रेलवे चिकित्सालय के हेल्प डेस्क नंबर और वरिष्ठ नागरिकों के हितों से संबंधित रेलवे बोर्ड के नवीनतम सर्कुलर की जानकारी दी गई।
इस पहल की सराहना करते हुए खनूजा ने मंडल रेल चिकित्सालय के इस प्रयास की प्रशंसा की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि “वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मंडल रेल चिकित्सालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से वंचित न रहना पड़े।”
रेल प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु निरंतर कार्यरत है और भविष्य में भी इस प्रकार की जनहितकारी पहल जारी रखी जाएगी।

#भोपालरेलवे, #चिकित्सालय, #सीनियरसिटीजन, #स्वास्थ्य, #दवासहायता