सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन (IRTCSO) भोपाल डिवीजन के तत्वाधान में संगीतमय दीपोत्सव मिलन समारोह का आयोजन सामुदायिक भवन, हबीबगंज रेलवे कॉलोनी, भोपाल में किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के साथ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज दूबे, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह और नवल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात भारत माता और माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के समूह गान से इस संगीतमय आयोजन की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में एसओएस बाल ग्राम संस्था और नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के बच्चों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां दीं। डीआरएम कार्यालय के दृष्टिहीन कर्मचारियों ने भी कविता, गीत, और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन बच्चों और कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु रेलवे अधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न वितरित किए गए।
समारोह के दौरान सीटीआई अनुरुद्ध सोनी और एस पी शर्मा को “कर्मयोगी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रेलवे बोर्ड के फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को पकड़ने और वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष पी एन शर्मा, मंडल सचिव ओ पी मीना और मंडल उपाध्यक्ष एस पी शर्मा एवं हेमंत सोनी ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय और एकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करते हैं।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। भोपाल रेल मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच इस आयोजन ने एक नई उमंग और हर्ष का संचार किया।भोपाल मंडल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

#भोपालरेलमंडल #दीपोत्सव #दिव्यांगबच्चे