सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में भोपाल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड क्र. 47 पंचशील नगर, वार्ड क्रं-55 बाग मुगालिया, और ग्राम पंचायत आदमपुर छावनी एवं दिल्लौद में ये शिविर आयोजित किए गए।शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना एवं जन शिकायतों का तत्काल निराकरण करना था।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें बीपी और शुगर की जांच के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही राशन कार्ड बनवाने और अन्य योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का समाधान भी मौके पर किया गया।
इस तरह के लोक कल्याण शिविर का आयोजन भोपाल जिले के अन्य क्षेत्रों में भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत महाबड़िया (जनपद पंचायत फंदा) और ग्राम पंचायत नजीराबाद (जनपद पंचायत बैरसिया) में शिविर आयोजित किए, जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें और जन समस्याओं का समाधान किया ।