सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पुरानी जेल में भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतगणना हो रही है। डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। EVM से गिनती जारी है। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव से आगे चल रहे हैं। भोपाल सीट से कुल 22 कैंडिडेट्स मैदान में हैं।
जेल रोड की ओर न जाएं, मतगणना के चलते यहां आम ट्रैफिक बंद है
जेल पहाड़ी पर आम ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 6 बजे से मतगणना पूरी होने तक इस रास्ते पर सभी तरह के वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। जरूरत पड़ने पर यहां कॉल करें… ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नं.- 0755-2677340, 2443850, वाट्सएप नंबर 7587602055 पर संपर्क कर सकते हैं।
भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा की लीड घटी
भोपाल में भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा की लीड घटी। अब तक की काउंटिंग मे 10 हजार से ज्यादा मतों की लीड लेकर चल रहे शर्मा की लीड घटकर 8063 हो गई है। सुबह साढ़े नौ बजे तक की गिनती में आलोक को 37410 और कांग्रेस के अरुण शर्मा को 29347 मत मिल चुके हैं।
देखिए मतगणना का वीडियो
भाजपा 16450 मत से आगे
भाजपा के आलोक शर्मा को अब तक 29125 मत मिल चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को 12655 मत मिले हैं। भाजपा को 16450 मत की लीड मिल चुकी है।
भोपाल में ऐसे हो रही EVM से काउंटिंग
नोटा से पीछे भोपाल के 16 कैंडिडेट
भोपाल में कुल 22 कैंडिडेट है। इनमें से 16 कैंडिडेट पहले राउंड में ही नोटा से पीछे हैं । नोटा को 17 वोट मिले हैं। यहां अब तक ईवीएम में 11339 मतों की गिनती हुई है। इसमें 17 मत नोटा को मिले हैं। अब तक की मतों की गणना में 82.1 प्रतिशत मत भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा को और 12.89 प्रतिशत वोट कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को मिले हैं।
भाजपा प्रत्याशी आगे
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव से 7847 मतों से आगे चल रहे हैं। आलोक शर्मा को अब तक 9309 और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को 1462 मत मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह को 238 वोट मिले हैं।