सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्रं मोदी आज शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। 1.2 किमी के रोड शो की शुरुआत शाम 7:15 बजे मालवीय नगर तिराहे से होगी। रात 8:20 बजे नानके पेट्रोल पंप पर से समाप्त होगा। इस आम चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का ये दूसरा रोड शो है। 7 अप्रैल को वे जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।
भोपाल में भाजपा खुद को मजबूत स्थिति में मानती है, लेकिन अब तक यहां चुनाव का माहौल नहीं बना है। पार्टी को यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चिंता है। रोड शो से चुनाव प्रचार में गर्माहट आएगी और राजधानी होने के कारण यहां से पूरे प्रदेश में एक संदेश जा सकता है।
रोड शो के रूट मे बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट थोड़ा बदला गया है। अब रोड शो मिंटो हॉल से नहीं बल्कि मालवीय नगर तिराहे से शुरू होगा। इससे रोड शो की दूरी करीब 300 मीटर कम हो जाएगी। पहले यह 1.5 किलोमीटर था, जो अब 1.2 किमी का होगा। पीएम मोदी शाम 7 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।
रोड शो के चलते ट्रैफिक डायवर्ट
रोड शो 7:15 बजे से 8:15 बजे तक रहेगा। इसके चलते शहर में अलग-अलग रास्तों पर ट्रैफिक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावित रहेगा। रोड शो के दौरान यानी शाम 7 से 8:30 तक पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चौराहे से डिपो चौराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक आम ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर – 0755-2677340, 2443850 जारी किया है।
रोड शो के दौरान आम जनता के लिए ऐसा डायवर्जन
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक सामान्य ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है।
जो वाहन रेतघाट से पॉलीटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट की ओर जाना चाहते हैं, वे रॉयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं।
जो वाहन माता मंदिर, न्यू मार्केट रोशनपुरा से रेतघाट माती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं, वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, मेदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
जो वाहन नए शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं, वे वाहन लिंक रोड नंबर-3, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविंदपुरा टर्निंग, कॅरियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, रत्नागिरी तिराहा, पटेल नगर बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे।
आकस्मिक सेवाओं से संबंधित वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे से 7वीं वाहिनी तिराहा, खटलापुरा रोड, केएन प्रधान तिरहा होकर आ-जा सकेंगे।