सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षित और संरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार रेल मंत्रालय और राष्ट्रीय महिला एवं बाल आयोग के सहयोग से रेलवे नर्मदा क्लब ऑडिटोरियम, भोपाल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का समन्वय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भोपाल द्वारा किया गया है।
इस सेमिनार में राष्ट्रीय महिला एवं बाल आयोग की तीन सदस्यीय समिति द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा की जाएगी। पुलिस, जीआरपी, और आरपीएफ के विभिन्न रैंकों के कर्मी, कोटा और जबलपुर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाइयों की महिला कर्मियों के साथ, इस चर्चा में भाग लेंगे।
आप सभी मीडिया साथियों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कवरेज हेतु सादर आमंत्रित करते हैं।