सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की पहल के तहत किन्नर समुदाय की महामंडलेश्वर 1008 साध्वी संजना सखी विश्वविद्यालय परिसर में किन्नर समुदाय को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान पर चर्चा करने हेतु आयोजित बैठक में उपस्थित हुईं। विश्वविद्यालय की ओर से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की निदेशक विभा मिश्रा एवं उपनिदेशक अनीता कौशल द्वारा महामंडलेश्वर श्री 1008 साध्वी संजना सखी का स्वागत शॉल, श्रीफल से किया गया। विश्वविद्यालय के निदेशक एल. पी. झरिया द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें तुलसी पौधा भेंट किया गया। इस अवसर में विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव नितिन सांगले एवं विभिन्न विभाग के निदेशक एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की ओर से साध्वी सखी के समक्ष विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. विभा मिश्रा बताया कि, विश्वविद्यालय की ओर से ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। इस अवसर पर साध्वी संजना सखी ने कहा कि, वर्षों से किन्नर समुदाय समाज से तिरस्कार पाता रहा है। अगर किन्नर समुदाय को शिक्षा से समाज में सम्मान मिलता है तो ये उस समुदाय के लिए सौभाग्य की बात होगी। साध्वी संजना सखी द्वारा मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि, किन्नर समुदाय के लोगो को मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी। विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी, विश्वविद्यालय ब्रोशर एवं प्रवेश ब्रोशर भेंट किये गए।

#भोजमुक्तविश्वविद्यालय #किन्नरसमुदाय #निःशुल्कशिक्षा #उच्चशिक्षा #समावेशीशिक्षा #सबकेलिएशिक्षा #सामाजिकसमानता #एलजीबीटीक्यू+