सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी पर्व एवं सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जिसमें वेद स्वर,ज्ञान और अनंत कलाओं की देवी मां सरस्वती का पूजन कर बड़े ही  हर्ष उल्लास के साथ किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के अतिथि एवं समस्त गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पूजन की विधि संपन्न कर प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसार पर भाभा विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग की डीन डॉ. कविता पडेगांवकर की पुस्तक रिसर्च मैथडॉलजी टूल्स एंड टेक्नीक्स का विमोचन संस्था के वीसी डॉ दिलीप कुमार डे, और सीईओ प्रसाद पिल्लई के द्वारा किया गया ।

#भाभा_विश्वविद्यालय #बसंत_पंचमी #शिक्षा #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #धार्मिक_आयोजन