सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में भाभा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज स्थित कन्सेर्वटिव डेंटिस्ट्ररी एंड एंडोडोंटिक्स विभाग में ऐस्थेटिका २०२५ नामक डेंटल प्रोफेशनल्स के लिए विस्तृत सी डी ई गति विधि का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में दांतो के सौंदर्य बोधपूर्ण पुनस्थार्पण सम्बन्धी विषयो में ज्ञान,क्षमता एवम सुधार से जुडी बातो को समझाया और करना भी सिखाया. साथ ही डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया से भी इस प्रोग्राम को मान्यता प्राप्त हुई. कुल ११८ प्रतिभागियों ने भोपाल के अन्य दन्त चिकित्सा कॉलेजेस से भाग लिया|
निदेशक शैख़ सैफी ने बड़े ही अनुभवी तरीके से नवीनतम तकनीकों की मदद से सभी सौंदर्य बोधपूर्ण स्किल्स का हैंड्स ऑन डेमो भी दिया. इस संपूर्ण सी डी ई प्रोग्राम के ओर्गनइजिंग चेयरमैन प्रोफेसर राहुल मारिया, ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी व हेड प्रोफेसर मुक्ति, महेंद्र और अंजलि मिश्रा सहित अमृता वैद्य रहे. इस प्रोग्राम की शुरुआत हमारे संस्था के सीईओ प्रसाद पिल्लई एवम रजिस्ट्रार डॉ श्याम पाटकर सरस्वती पूजन और स्वागत भाषण के रूप में किया गया| कालेज के अधिष्ठाता डॉ मनोज मित्तल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया |
#भाभा_विश्वविद्यालय #ऐस्थेटिका2025 #डेंटल_प्रोफेशनल्स #सीडीई_कार्यक्रम