सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्व विद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया|इस अवसर पर विश्व विद्यालय के उप- कुलपति दीलीप कुमार डे, प्रति कुलपति एन. के अग्रवाल, सी. ई. ओ. प्रसाद पिल्लई, सी. ए. ओ. विजय पुंज और कुलसचिव श्याम पाटकर ने समस्त महिला कर्मचारियों को बधाई दी व सभी का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान किया गया| इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सभी ने नारी शक्ति का आभार प्रदर्शित किया|
#महिलादिवस #भाभाविश्वविद्यालय #महिलासशक्तिकरण #शिक्षा #समारोह #समाज