सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ । बीएमएचआरसी के मुख्य द्वार से अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी ब्लॉक तक मरीजों को लाने के लिए एक नि:शुल्क ई—रिक्शा सेवा का दिनांक 2.7.2024 को शुभारंभ हुआ। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया । यह ई—रिक्शा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल एक ई—रिक्शा शुरू किया गया है। आवश्यकता महसूस होने पर वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मरीजों व धूप, बारिश आदि से बचाने के लिए मुख्य द्वार के पास एक शेड का निर्माण किया जाएगा और कुर्सियां भी रखी जाएंगी, ताकि वाहन का इंतजार करते समय भी मरीजों को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों से बीएमएचआरसी लाने के लिए भी बस सेवा सुविधा करने का भी हम प्रयास कर रहे हैं।