सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों बायोटेक्नालॉजी एवं फार्मेसी विभाग द्वारा दिनांक भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त तत्वाधान में स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन का आयोजन विभाग में गठित भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड कलय के द्वारा किया गया।
जिसका विषय पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर दिया गया था। उपरोक्त विषय दोनों विभागों के लिए प्रासंगिक एवं विषय की महत्वता तथा मानक बिन्दुओं की उपयोगिता की ओर इंगित करता है एवं आमजन के उपयोग का भी है।
तदोपरान्त कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उपयोगिता पर विभाग अध्यक्ष द्वारा प्रकाश डाला गया मुख्य अतिथि के रूप में श्री अविनाश करोचिया, आर.एस.टी. ने भारतीय मानक ब्यूरो में की जाने वाली गतिविधियों और उनके द्वारा मोबाइल एप के बारे में एवं उसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैस कि उत्पादों का मानकीकरण, चिबिहतकरण एवं गुणवत्ता प्रमाणित गतिविधियों का अवलोकन एवं इससे जुड़े आकस्मिक मामलों तथा सामन्जस्य पूर्ण विकास एवं विश्वसनियता को सुनिश्चित करने की जानकारी प्रदान की।
प्रतियोगिता के अंतर्गत फार्मेसी विभाग के 20 एवं बायोटेक्नालॉजी विभाग के 16 छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता उपरांत स्टैंडर्ड क्लब के मेन्टर डॉ. पल्लव कौशिक एवं डॉ. रखना अखंड गिरी द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त छात्राओं की घोषणा की गई एवं छात्र-छात्राओं को ट्राफी एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए विभाग द्वारा माननीय कुलपति, कुलसचिव एवं भारतीय मानक ब्यूरो का आभार व्यक्त किया गया।