सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में मानक लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई | विभाग में गठित मानक क्लब के सदस्यों ने भाग लिया |
प्रतियोगिता के पहले मानक क्लब के मेंटर डॉक्टर विपिन व्यास एवं भारतीय मानक ब्यूरो से आए आर एस टी श्री अविनाश कैथोरिया ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया | इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में एवं विभिन्न प्रकार के मानकों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया एवं दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं के गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गई | इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |
प्रथमविजेता रागिनी सिंह तथा शुभ अहिरवार द्वितीय विजेता एंजेलिडा तथा स्वीटी और तृतीय विजेता आरलैंडो एवम तेनजूबोर रहे. इस कार्यक्रम में प्रो. विपिन व्यास डॉ. अभिलाषा भावसार एवं विभाग के समस्त सदस्य उपस्थित हुए |