सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं कार्यस्थल’ था ।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एस के जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कुलपति ने अपने उद्बोधन के दौरान मानसिक स्वस्थ एवं सकारात्मक विचारधारा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संयोजन विभाग के इंचार्ज हेड डॉक्टर अच्छे लाल ने किया तथा आयोजन संचालन डॉक्टर रचना दवे ने किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ऐम्स मनोचकित्सा विभाग के प्रोफ़ेसर एवं हेड डॉक्टर विजेंदर जैन थे जिन्होंने आयोजन के विषय पर तकनीकी ज्ञान का प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पोस्टर कम्पटीशन तथा ओपन माइक कम्पटीशन भी किया गया जिसमें छात्रों ने बाढ़ चढ़ के हिस्सा लिया बेस्ट एंट्री के लिए पुरुस्कार वितरण भी किया गया। छत्रों द्वारा मानसिक स्वस्थ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी खेला गया । कार्यक्रम में ६० – ६५ छात्रों व शिक्षकों ने भागीदारी करके कार्यक्रम को सफल बनाया।