सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल में BE A KARMA YOGI विषय पर Brainstorming कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकगणों एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की | कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष पूजन-अर्चन के साथ किया गया।
कार्यशाला में स्वामी विवेकानंद की पुस्तक कर्मयोग के ऊपर बने हुए एक वीडियो का प्रदर्शन किया गया जिससे सभी कर्मयोग के ऊपर स्वामी विवेकानंद के विचारों से लाभान्वित हुए इस कार्यशाला में कुलगुरू खेमसिंह डहेरिया ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को भगवान श्री कृष्ण और स्वामी विवेकानंद के विभिन्न उदाहरण देते हुए समझाया गया कि कर्मयोगी बनने के लिए अपने जीवन में भगवान श्री कृष्ण के सिद्धांतों को अपनाया जाना आवश्यक हैं उन्होंने बताया कि निष्काम भाव से किये गए कर्म सदैव सुख फलदायी होते हैं अत: फल कि चिंता किये बिना कर्म को अपना धर्म समझ कर निष्काम भाव से कर्म करते रहना चाहिए इससे ही स्वयं की तथा राष्ट्र की उन्नति संभव है |
छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया गया शिक्षा शास्त्र के विद्यार्थी द्वारा रामचरित मानस के माध्यम से कर्मयोग समझने की बात कही गयी |
विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म ही पूजा है निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही सच्ची सेवा हैं। कर्मयोगी बनने के लिए अपने आप पर आत्मविश्वास रखें निष्काम भाव से कर्म करें तो आप अपने उद्देश्य के साथ-साथ अपने कार्य क्षेत्र और समाज को अपना अनुपम योगदान देकर ख्याति प्राप्त सकते है। कार्यक्रम के समन्वयक भरत बाथम ने भगवद्गीता और रामायण में धर्म का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को समझाया कि हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विचार करना चाहिए हम अपने मूल कर्तव्यों का पालन न करते हुए मात्र अधिकारों की ही चिंता करते हैं एक सच्चा कर्मयोगी वही बन सकता है जो अपने कर्तव्यों का पालन करे वर्तमान में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनका मुख्या कारण कर्तव्य हीनता ही है उन्होंने विद्यर्थियों को कर्तव्यपरायण होने पर जोर दिया। कार्यशाला के अंत में समन्वयक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया |
#अटलविहारिविश्वविद्यालय #कर्मयोगी #विचारमंथन #शिक्षा #समाजसेवा #कार्यशाला #Karmyogi #AtalBihariVajpayee