सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रेग्नेंसी के दौरान मिर्गी से पीड़ित महिलाओं के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एंटीसीजर दवाओं लैमोट्रीजीन और लेवेतिरेसेटम को मां बनने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित बताया है. स्टडी में इन दवाओं के सेवन से मिर्गी से पीड़ित महिलाओं के बच्चों पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा, बल्कि इन दवाओं से महिलाओं को मिर्गी के दौरे कंट्रोल करने में मदद मिली |
यह शोध विशेष रूप से अहम है क्योंकि मिर्गी के दौरे से गर्भवती महिला और भ्रूण दोनों को खतरा हो सकता है. इस शोध के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि सही दवाओं के सेवन से गर्भावस्था सामान्य रूप से चल सकती है, और इससे संबंधित कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं होती |