सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रतिभाशाली स्वयंसेवक, स्टेट कैंपर अंशिका जोशी का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर जो बिहार के पटना जिले में स्थित बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया था।
शिविर में अंशिका सफलतापूर्वक सहभागिता कर वापस लौटी। कुल 6 राज्यों के स्वयंसेवकों ने शिविर में सहभागिता की अंशिका ने मध्यप्रदेश का सफल नेतृत्व किया और मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को शिविर में प्रस्तुत किया। शिविर में अनुशासन, परेड, नेतृत्व क्षमता आदि की ट्रेनिंग ली। अंशिका के भोपाल वापसी के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में जोश एवं उत्साह देखने को मिला।
महाविद्यालय की निदेशक प्रतिभा सिंह, प्राचार्य अर्चना श्रीवास्तव रासेयो कार्यक्रम अधिकारी मनीषा त्रिपाठी समस्त प्राध्यापिकाओं ने अंशिका को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#गणतंत्रदिवस #अंशिकाजोशी #गणतंत्रदिवसशिविर #राष्ट्रीयशिविर