सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने रविवार को भोपाल स्थित राज्य संग्रहालय में ‘‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ द्वारा आयोजित ‘‘द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव’’ को संबोधित किया। इस आयोजन का उद्देश्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और योगदान को युवाओं तक पहुँचाना था।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान के कारण ही एक सामान्य परिवार से आने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन सके हैं। उन्होंने कहा,“अगर बाबा साहब का संविधान नहीं होता, तो सत्ता कुछ परिवारों तक ही सीमित रह जाती। बाबा साहब ने समान अवसर का मार्ग प्रशस्त किया है।”
निदेशक यादव ने कांग्रेस पर संविधान के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि एक परिवार ने सत्ता को अपनी जागीर समझ संविधान का अपमान किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा साहब द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी और कांग्रेस जनता में इसको लेकर जो भ्रम फैला रही है, उसे भाजपा समाप्त करेगी।
“आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स” अभियान पर फोकस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति से परिवारवाद खत्म करने के लिए प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स को राजनीति में सक्रिय होने का आह्वान किया है। इसी क्रम में ‘‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ अभियान के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के प्रोफेशनल्स और युवाओं को जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा,”बाबा साहब ने केवल संविधान निर्माता के रूप में नहीं, बल्कि समाज सुधारक, पत्रकार और अर्थशास्त्री के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमें उनके समस्त आयामों को समाज के सामने लाना है।”
कांग्रेस पर तीखा हमला निदेशक विष्णुदत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान में 75 बार संशोधन किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के आदर्शों को पीछे छोड़ केवल एक वर्ग विशेष के उत्थान का एकतरफा प्रचार किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान का गला घोंटा और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के जरिए अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के अधिकारों को भी कुचला। बाबा साहब का दिव्य व्यक्तित्व आज भी प्रासंगिक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने कहा कि बाबा साहब का जन्म महू की धरती पर एक दिव्य आत्मा के रूप में हुआ था, जिन्होंने भारत को सशक्त संविधान दिया और देश को नये युग में प्रवेश कराया। उन्होंने कहा,
“बाबा साहब इतने महान राष्ट्रपुरुष थे कि उनकी सोच और योगदान आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे।”
#अंबेडकर_यूथ_कॉन्क्लेव #मुख्यमंत्री #संविधान #आमजन_सशक्तिकरण #युवा_सम्मेलन