सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2024-25 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14.12.2024 तक किया जा रहा है ।
इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व/The Joy of Writing: Importance of Letters in a Digital age”निर्धारित किया गया है । प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमें अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियाँ रखी गई है ।
इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उप श्रेणियाँ रखी गई हैं । हस्त लिखित पत्र हिन्दी/ अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक डाकघर / अधीक्षक डाकघर कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है । पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा की मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है । मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रो को क्रमश: रु. 25,000/-, रु. 10,000/- एवं रु. 5,000/- से पुरस्कृत किया जाएगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा ।
महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उप श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रो को क्रमश: रु. 50,000/-, रु. 25,000/- एवं रु. 10,000/- से सम्मानित किया जाएगा । पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख दिनांक 14.12.2024 रखी गयी है । इसके बाद पोस्ट किए गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा । परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम दिनांक 23.01.2025 को घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख निदेशक विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है ।