सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ का दौरा किया और वहाँ स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान के अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशाला एवं एनिमल हाउस का भी निरीक्षण किया। दौरे के दौरान एम्स भोपाल एवं पतंजलि अनुसंधान संस्थान के बीच भावी शोध सहयोग की संभावनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।
प्रो. सिंह ने स्वामी रामदेव को एम्स भोपाल में एकीकृत चिकित्सा (Integrative Medicine) के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के माध्यम से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एमबीबीएस पाठ्यक्रम में आयुष विषयों के समावेशन पर भी विचार साझा किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने यह बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्होंने एम्स भोपाल द्वारा जनजातीय स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में सुना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि एम्स भोपाल की ओर से कोई प्रभावशाली शोध परियोजना प्रस्तावित की जाती है, तो पतंजलि अनुसंधान संस्थान न केवल उसके वित्तपोषण पर विचार करेगा, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर शोधार्थियों को भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रो. अजय सिंह ने कहा, “स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से भेंट और संवाद अत्यंत सार्थक रहा। एम्स भोपाल देश में आधुनिक चिकित्सा को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ एकीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पतंजलि जैसे संस्थान के साथ मिलकर काम करने से अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी और यह स्वास्थ्य प्रणाली को अधिक समग्र एवं सुलभ बनाने में मदद करेगा।”