सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक मास के पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्ण प्राशन कराया जा रहा है । इसी शृंखला में, इस वर्ष 2024 में भी प्रत्येक मास पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का अयोजन आयुष विभाग में आयुर्वेद की ओ. पी. डी में किया जा रहा है। इस माह का स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही इस अवसर पर बच्चों को योग भी कराया गया। स्वर्ण प्राशन संस्कार के इस कार्यक्रम में 110 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 58 बच्चे पुराने थे तथा 52 नये बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया । इस कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी रंजना पांडे ने 1 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया। पिछले एक वर्ष से आयुष विभाग के आयुर्वेद अनुभाग में बच्चों का स्वर्ण प्राशन निःशुल्क कराया जा रहा है। इसका प्रयोग आयुर्वेद में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए किया जाता है। इस दौरान बच्चों की लंबाई, वजन आदि का मापन भी किया जाता है । लोगों को बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए स्वर्ण प्राशन का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।