सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऋषिकेश में हाल ही में आयोजित यूकेयूएसकॉन (UKUSCON) 2025 यूरोलॉजी सम्मेलन में एम्स भोपाल के संकाय सदस्यों और रेजिडेंट्स ने उल्लेखनीय अकादमिक योगदान दिया। उत्तराखंड यूरोलॉजी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की प्रभावशाली मिसाल देखने को मिली।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह द्वारा संकाय व छात्रों में निरंतर प्रोत्साहित की जा रही अकादमिक संस्कृति का प्रभाव इस सम्मेलन में भी स्पष्ट रूप से दिखा। निदेशक केतन मेहरा (एसोसिएट प्रोफेसर, यूरोलॉजी विभाग) ने “शॉकवेव्स इन इरेक्टाइल डिस्फंक्शन” विषय पर वैज्ञानिक प्रस्तुति दी और कई सत्रों की अध्यक्षता करते हुए समसामयिक यूरोलॉजिकल मुद्दों पर विचार साझा किए।
निदेशक कुमार मधवन ने सोनोग्राफी पर आधारित लाइव रेजिडेंट प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेकर देशभर के युवा यूरोलॉजिस्ट्स को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। वहीं, विभाग के रेजिडेंट्स ने वृषण कैंसर, दुर्लभ यूरोलॉजिकल ट्रॉमा, और बाल यूरोलॉजी से संबंधित मूल शोध प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की।
इस अवसर पर निदेशक अजय सिंह ने कहा, “यूकेयूएसकॉन जैसे मंच राष्ट्रीय पहचान और ज्ञान-विनिमय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। एम्स भोपाल के संकाय और छात्रों की भागीदारी संस्थान की उत्कृष्टता को प्रतिबिंबित करती है।”
यह सम्मेलन एम्स भोपाल की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करने वाला रहा।

#एम्सभोपाल, #यूकेयूएसकॉन, #चिकित्सा, #प्रदर्शन, #स्वास्थ्य, #उत्कृष्टता, #आयोजन, #शानदारप्रदर्शन, #यूकेयूएसकॉन2025