सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में, एम्स भोपाल और पॉलिमैथ सोसाइटी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य खाद्य मिलावट को रोकना, इसके लिए नीतिगत पहल करना, और समाज को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन प्रदान करना है। यह साझेदारी अनुसंधान, नवाचार और बहु-विषयी सहयोग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, एम्स भोपाल की ओर से एफ एम टी विभागाध्यक्ष अरनीत अरोड़ा और पॉलिमैथ सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सिंह ने किए। यह समझौता मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर एम्स भोपाल के अध्यक्ष सुनील मलिक, कार्यपालक निदेशक अजय सिंह, डीन (शैक्षणिक) रजनीश जोशी और डीन (शोध) प्रो. रेहान-उल-हक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर निदेशक नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, “यह समझौता ज्ञापन खाद्य सुरक्षा और स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे मिलावट रहित भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और रोगों की रोकथाम में मदद मिलेगी।” एम्स भोपाल के अध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य खाद्य मिलावट को रोकने के लिए नीति निर्माण करना और समाज को गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराना है। इस समझौता ज्ञापन के महत्व पर बोलते हुए निदेशक अजय सिंह ने कहा, “इस साझेदारी से शोध और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा। पॉलिमैथ सोसाइटी के साथ सहयोग करके हम ज्ञान-विनिमय, अनुसंधान और समाज के लिए परिवर्तनकारी नवाचार के नए मार्ग तलाशने का प्रयास करेंगे।” पॉलिमैथ सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से हम खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे।

#एम्सभोपाल #पॉलिमैथसोसाइटी #समझौताज्ञान #नवाचार #शिक्षास्वास्थ्य