सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल में कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर नर्सिंग पेशे के सम्मान में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम थी – “हमारी नर्सें। हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती है।”
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग अधीक्षक अखिल टी. के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने नर्सिंग को समर्पण और करुणा की सजीव अभिव्यक्ति बताया। श्री कपिल कुमार ने “नर्स सप्ताह 2025” के अंतर्गत हुई विविध गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पोस्टर प्रदर्शनी, काव्य पाठ, शोध प्रस्तुतियाँ, क्विज़, खेलकूद प्रतियोगिताएं और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रक्तदान शिविर में “राष्ट्र सेवा में रक्तदान” विषय पर जागरूकता फैलाई गई। इसका उद्देश्य था सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
मुख्य अतिथि अजय सिंह ने कहा, “नर्सें स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। वे मरीजों के लिए केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि आशा और संवेदना का प्रतीक होती हैं।” उप निदेशक प्रशासन कर्नल अजीत कुमार ने नर्सों के समर्पण की सराहना की, वहीं डीन (शैक्षणिक) प्रो. रजनीश जोशी ने नर्सिंग शिक्षा में एम्स भोपाल की भूमिका को रेखांकित किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।
#एम्स_भोपाल #नर्स_दिवस_2025 #फ्लोरेंस_नाइटिंगेल #नर्सिंग_सेवा #स्वास्थ्य_सेवा #रक्तदान_शिविर #जनजागरूकता #नर्सिंग_सप्ताह