सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह और हृदय प्रत्यारोपण करने वाली डॉक्टरों की टीम को पर्यावरण सांस्कृतिक संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन और मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से आये पी. एन. बी. (सी. ओ.) व सीबीआई में स्वतंत्र अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके सेवा सुश्रुत श्रेष्ठी यशवंत एस. जैन ने एम्स के चिकित्सकों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर आभार व्यक्त किया।
निदेशक सिंह ने कहा, “यह केवल एम्स भोपाल ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य भारत के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि हमारी मेडिकल टीम किसी भी चुनौतीपूर्ण सर्जरी को करने में सक्षम है। अब एम्स भोपाल में हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी नियमित रूप से की जाएंगी और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। हमने इस प्रक्रिया को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, जिससे अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिलेगा।” एम्स भोपाल के इस प्रयास से प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने से अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

#एम्सभोपाल #हृदयप्रत्यारोपण #स्वास्थ्यसेवा #मेडिकलउपलब्धि #AIIMSBhopal #HeartTransplant #स्वास्थ्यसम्मान