सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को सदैव बढ़ावा देते रहते हैं। हाल ही में, ईएनटी(कान, नाक और गला) विभाग के रेजिडेंट्स ने कोच्चि में आयोजित भारत के ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन (एओआईकॉन 2025) के 76वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
रेजिडेंट्स ने जनरल ईएनटी क्विज में प्रथम स्थान और राइनोलॉजी क्विज में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और नैदानिक कौशल का प्रदर्शन किया। प्रो. सिंह ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता हमारे रेजिडेंट्स और फैकल्टी सदस्यों की प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम का प्रमाण है। एओआईकॉन जैसे कार्यक्रम युवा शोधकर्ताओं को विज्ञान और नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। शैक्षणिक उत्कृष्टता और राष्ट्रीय सम्मेलनों में भागीदारी हमारे चिकित्सा समुदाय के व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक है।”

#एम्स_भोपाल #ईएनटी #एओआईकॉन2025 #चिकित्सा_सम्मेलन